6जीबी रैम और 48-एमपी कैमरे के साथ सामने आया OPPO A9 , 30 अप्रैल को होगा लॉन्च


ओपो ने हाल ही में अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना सस्ता स्मार्टफोन OPPO A1K लॉन्च किया था। इस फोन को लेकर 91मोबाइल्स ने भी एक्सक्लूसिव जानकारी दी थी कि OPPO A1K जल्द ही इंडिया में भी लॉन्च किया जाने वाला है और देश में इस फोन की कीमत 7,990 रुपये होगी। वहीं दूसरी ओर OPPO A1K के इंडिया लॉन्च से पहले कंपनी के ही एक अन्य स्मार्टफोन OPPO A9 की जानकारी सामने आई है। एक नए लीक में इस स्मार्टफोन की फोटोज़ और स्पेसिफिकेशन्स शेयर की गई है जिससे पता चला है कि OPPO A9 जल्द ही टेक बाजार में दस्तक देने वाला है।

OPPO A9 से जुड़ी यह रिपोर्ट एमएसपी वेबसाइट ने पेश की है। इस रिपोर्ट में फोन की रेंडर ईमेज शेयर की गई है जिससे OPPO A9 की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली है।
सामने आई फोटोज़ से पता चला है कि OPPO A9 को वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन के तीन किनारें जहां बेजल लेस होंगे वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिखाया गया है। फोटो में फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है जो वर्टिकल शेप मे पैनल के बीच में मौजूद है। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है तथा लाईट के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। OPPO A9 के दाएं पैनल पर पावर बटन और बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर दिया गया है।
ओपो ए9 स्पेसिफिकेशन्स
OPPO A9 को लेकर बताया गया है कि यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा जिसमें 6.53-इंच की फुलएचडी+ देखने स्क्रीन देखने को मिलेगी। लीक के मुताबिक यह फोन एंडरॉयड के सबसे नए ओएस एंडरॉयड 9 पाई के साथ कलर ओएस 6.0 पर पेश किया जाएगा जिसके साथ OPPO A9 मीडियाटेक हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक OPPO A9 को चीन में 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जाएगा तथा यह फोन 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सामने आई रिपोर्ट के अनुसार OPPO A9 में मौजूद ​डुअल रियर कैमरा सेटअप में एक कैमरा सेंसर 48-मेगापिक्सल का होगा। इसके साथ ही OPPO A9 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी रियर कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी के लिए OPPO A9 में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की बात इस लीक में सामने आई है।
OPPO A9 को लेकर कहा गया है कि चीन में यह फोन ज़ेड वाईट, मीका ग्रीन और फ्लोराइट पर्पल कलर में पेश किया जाएगा। इस फोन में पावर बैकअप के लिए 4020एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है। रिपोर्ट के अनुसार चीन में इस फोन को 1,699 युआन की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 17,500 रुपये के करीब होगी। बहरहाल OPPO A9 इंडिया के OPPO F11 Pro का ही रिब्रांडिड वर्ज़न है या नहीं इसके लिए फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।